भारतीय नौसेना को मिला दसवां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान P-8I

0
10
Advertisement

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग से दसवां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान पी-8आई प्राप्त किया है।

आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई।

रक्षा मंत्रालय ने 2009 में आठ पी-8आई विमानों के लिए निविदा पर हस्ताक्षर किए थे और बाद में 2016 में चार अतिरिक्त विमानों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

बयान में कहा गया, पी-8आई विमानों में न सिर्फ बेहतरीन समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताएं हैं बल्कि आपदा के समय राहत एवं मानवीय सहायता कार्य में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना ने पिछले साल नवंबर में नौंवा विमान प्राप्त किया था।