पुलिस भर्ती परीक्षा देने गया था पति, इधर पत्नी आशिक के साथ…

UP के महाराजगंज के एक गांव में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति Police भर्ती परीक्षा देने गया था, उसी बीच पत्नी ने अपने आशिक को ससुराल बुला लिया।

Digital Desk

Daughter-in-law was Having fun with Her Lover in the Room.: UP के महाराजगंज के एक गांव में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति Police भर्ती परीक्षा देने गया था, उसी बीच पत्नी ने अपने आशिक को ससुराल बुला लिया।

देर रात बहू के कमरे से अजीब सी आवाजें आईं तो घर वालों ने जाकर देखा। कमरे में बहू प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी। इसके बाद लोगों ने आशिक और उसके दोस्त को पकड़कर पिटाई कर दी। Police मामले की जांच में जुटी है।

प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि PRB दो युवकों को पकड़कर लाई है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिनके घर से ये दोनों युवक पकड़े गए हैं, उन्हें भी बुलाया गया है। दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, यह मामला श्यामदेउरवां थाना (Shyamdeurwan police station) क्षेत्र के एक गांव का है। यहां का एक युवक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने गया हुआ था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया। देर रात कोठीभार क्षेत्र का रहने वाला उसका प्रेमी अपने दो दोस्तों के साथ पहुंच गया।
रात में जब बहू के कमरे से अजीब आवाजें आने लगीं तो आवाज सुनकर परिजन जाग गए।

घरवालों ने जब बहू के कमरे में जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में बहू अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर गांव वाले जाग गए।

लोगों ने महिला के आशिक और घर के बाहर खड़े उसके एक दोस्त को दबोच लिया। प्रेमी का एक अन्य दोस्त मौका देखकर फरार हो गया। लोगों ने दोनों को बांधकर जमकर पीटा। भीड़ में से ही किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और युवक को श्यामदेउरवां थाने ले गए।