Tej Pratap Yadav said I am also a pilot:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने 8 मई 2025 को देशभक्ति का संदेश देते हुए कहा कि उनकी पायलट ट्रेनिंग राष्ट्रीय सेवा में काम आ सकती है।
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ द्वारा 7 मई को पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की पृष्ठभूमि में, तेज प्रताप ने X पर पोस्ट किया, “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।
मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा।” उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
तेज प्रताप का देशभक्ति संदेश
तेज प्रताप यादव, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र हैं, ने अपनी पायलट ट्रेनिंग का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए समर्पण जताया।
हालांकि, उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के विवरण, जैसे संस्थान या लाइसेंस का प्रकार, साझा नहीं किया। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर है, और लाहौर में 8 मई को अस्पष्ट धमाकों की खबरों ने दहशत फैलाई है।
तेज प्रताप की पोस्ट को कई X यूजर्स ने देशभक्ति से जोड़ा, जबकि कुछ ने इसे राजनीतिक बयानबाजी करार दिया। एक X पोस्ट में लिखा गया, “तेज प्रताप का जज्बा सराहनीय है, लेकिन पायलट ट्रेनिंग का विवरण देना चाहिए।”
https://x.com/TejYadav14/status/1920174895054684519