भारत

देश में Corona से अब तक 5.26 लाख लोगों की मौत: केंद्र

नई दिल्ली: देश में Corona से 26 जुलाई तक 5.26 लाख लोगों की मौत हुई, जबकि कोरोना से हुई मौत के 7.91 लाख दावों का निपटारा किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य (Health) एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री Dr. Bharti Praveen Pawar ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी।

भारत में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोरोना से जुड़ी लगभग 47 लाख अतिरिक्त मौतों का अनुमान लगाया

Dr. Bharti ने विजय कुमार, दीपक बैज और असदुद्दीन औवेसी के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 26 जुलाई तक देश में Corona से कुल 5 लाख 26 हजार 110 लोगों की मौत हुई, जबकि कोरोना से हुई मौत के 7 लाख 91 हजार 353 दावों का निपटारा किया।

World Health Organization (WHO) के मौत के आंकड़ों पर उन्होंने कहा कि WHO ने गणितीय मॉडलिंग प्रक्रिया के आधार पर एक जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2021 के बीच भारत में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोरोना से जुड़ी लगभग 47 Lakh अतिरिक्त मौतों का अनुमान लगाया है।

यह मुख्य रूप से सभी कारणों से होने वाली मौतों का अनुमान है जिसमें Corona के कारण हुई मौतें भी शामिल हैं। WHO के इस दृष्टिकोण में कई विसंगतियां हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker