मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की गई जान, किया गया रॉकेट से अटैक

0
33
Advertisement

Manipur Violence : शनिवार को मणिपुर (Manipur) में फिर से हिंसा (Violence) भड़क गई है। बिष्नुपुर में रॉकेट अटैक (Rocket Attack) के बाद अब हिंसा में कम से कम पांच लोगों की जान जाने (Death) की खबर है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की उस समय गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई, जब वह सो रहा था। बाद में हुई गोलीबारी (Firing) में चार हथियारबंद लोग मारे गए।

अधिकारी ने बताया कि वृद्ध की हत्या के बाद जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में युद्धरत समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीन पहाड़ी उग्रवादियों सहित चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में मरने वाले कुकी और मैतेई दोनों ही समुदायों से हैं।

पहली बार रॉकेट से हमला

बीते 17 महीने से चल रही हिंसा में पहली बार रॉकेट अटैक (Rocket Attack) भी किया गया।

पुलिस ने बताया कि कुकी उग्रवादियों (Kuki Militants) ने लॉन्ग रेंज का रॉकेट भी दाग दिया। इस रॉकेट की लंबाई चार फीट के करीब बताई गई।

हिंसा को देखते हुए  राज्यभर में स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया। बता दें कि पिछले साल 3 मई के बाद से मणिपुर जातीय हिंसा का शिकार है।