पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने भी छोड़ा उद्धव ठाकरे का साथ

0
34
Arjun-Khotkar Uddhav-Thackerays
Advertisement

मुंबई: शिवसेना के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने शनिवार को CM Eknath Shinde के समूह में शामिल होने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेने से पहले उन्होंने शिवसेना अध्यक्ष Uddhav Thackeray से बातचीत की। वह रविवार को शिंदे समूह में शामिल होंगे।

अर्जुन खोतकर ने पत्रकारों से कहा कि जालना सहकारी कारखाना को फिर शुरू करवाना उनकी प्राथमिकता (Priority) है। इस कारखाने से जालना के किसानों तथा मजदूरों (Farmers and Laborers) का भविष्य जुड़ा है।

वह शिवसेना के बारे में कोई भी बात करना नहीं चाहते

इसी वजह से वे दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिले थे। इस कारखाने पर कार्रवाई की गई है और मामला कोर्ट में लंबित है। एकनाथ शिंदे ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उनका कारखाना फिर से शुरू कराने में मदद करेंगे।

अर्जुन खोतकर ने कहा कि उन्होंने आज सुबह उद्धव ठाकरे और प्रवक्ता संजय राऊत से बात की और सारी स्थिति बताई।

इसके बाद Uddhav Thackeray ने कहा कि वह निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र (Independent) हैं।

खोतकर ने कहा कि वह पिछले 40 साल से शिवसेना में हैं। विधायक तथा मंत्री रहे हैं। इस समय उनके पास कोई पद नहीं है। वह शिवसेना (Shiv Sena) के बारे में कोई भी बात करना नहीं चाहते ।