HomeUncategorizedपूर्वांचल Expressway पर हुए हादसे में मरने वाले बिहार के आठ लोगों...

पूर्वांचल Expressway पर हुए हादसे में मरने वाले बिहार के आठ लोगों की हुई पहचान

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से गुजरने वाले Purvanchal Expressway पर सोमवार को हुए हादसे में डबल डेकर बस में सवार दो महिला व एक बच्ची समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

हादसे में घायल 18 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। भीषण हादसे में मृतकों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी कस्बे से रविवार को एक डबल डेकर बस (UP 17 AT 1353) दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।

यात्रियों से भरी यह बस जब Purvanchal Expressway पर सोमवार की भोर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास यूपीडा की कैंटीन के पास पहुंची।

जहां बस में सवार यात्री चाय नाश्ता कर रहे थे। तभी करीब 4ः50 बजे अचानक तेज रफ्तार से आई दूसरी बस ने डबल डेकर बस (double decker bus) में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डबल डेकर बस का आधे हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक (Police and Administrative) अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

रेस्क्यू टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कराते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डाॅक्टरों ने दो महिलाओं, एक बच्ची सहित आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया।

जबकि करीब 18 अन्य घायलों को जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिक उपचार के बाद हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trauma Center) रेफर किया है।

आधार कार्ड से हुई मृतकों की पहचान

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडेय ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त आधार कार्ड के जरिए की गई है। इनमें शिवधारी सहाय पुत्र मदन सहाय, (42), राम ढोलक, मधुबनी, बिहार, ओम प्रकाश राय पुत्र ओसिंदर राय, (33), ग्राम व पोस्ट लदोरा, थाना कल्यानपुर, समस्तीपुर, सिद्ध नारायण झा पुत्र राधाकांत झा, (75), ग्राम कालापट्टी, थाना पुलपरास, मधुबनी, बिहार, कमलेश कुमार पुत्र रामजी राय, (23), ग्राम भीमा मकलेश्वर, वार्ड-18 थाना पुपरी, सीतामढ़ी, बिहार, सुबो पुत्र विंधेश्वर, उम्र (22), ग्राम बिरौली, चौक गाढ़ा, सीतामढ़ी, बिहार, रामदीन पुत्र विंधेश्वर, उम्र (17),ग्राम बिरौली, चौक गाढ़ा, सीतामढ़ी, बिहार, सपना पति श्यामदास (32), पुपरी, सीतामढ़ी, बिहार व आदित्य पुत्र श्यामदास -(12) वर्ष पुपरी, सीतामढ़ी, बिहार के रूप में हुई हैं। सभी को पोस्टमार्टम कराते हुए कार्रवाई की जा रही है। ASP ने बताया कि 18 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।

जिलाधिकारी व एसपी ने घायलों का लिया हालचाल

हादसे की जानकारी पर जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उन्होंने डाक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है।

सभी का पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायलों में 11 लोगों को लखनऊ रेफर (Lucknow Refer) कर दिया गया है। अन्य यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कराते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, घायलों के समुचित इलाज के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, Purvanchal Expressway पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।

संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

spot_img

Latest articles

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...

खनिज भूमि पर सेस बढ़ा, विकास और पर्यावरण को मिलेगा सहारा

Cess on Mineral Land Increased: झारखंड सरकार ने खनिज धारित भूमि पर लगने वाले...

खबरें और भी हैं...

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...