भारत

जस्टिस UU ललित होंगे अगले चीफ जस्टिस, CJI रमना ने केंद्र को भेजी सिफारिश

नई दिल्ली: चीफ जस्टिस एनवी रमना (Chief Justice NV Ramana) ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस UU Lalit  के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।

जस्टिस रमना 26 अगस्त को रिटायर (Retire) हो रहे हैं। 27 अगस्त को शपथ लेने वाले जस्टिस ललित का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा। जस्टिस ललित इस समय SC के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं।

SC में Senior Advocate का दर्ज दिया गया

विधि मंत्रालय ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने का आग्रह किया था।

जस्टिस ललित का जन्म 9 नवंबर 1957 में हुआ था। जून 1983 से उन्होंने वकालत शुरू की थी। वह 1985 तक बांबे HC में प्रैक्टिस करने के बाद जनवरी 1986 में दिल्ली शिफ्ट (Delhi Shift) हो गए।

अप्रैल 2004 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट (SC) में सीनियर एडवोकेट (Senior Advocate) का दर्ज दिया गया।

2G के मामले में वे CBI के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर नियुक्त किए गए थे। उन्हें 13 अगस्त 2014 को SC का जज नियुक्त किया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker