भारत

करगिल युद्ध : द्रास के ‘प्वाइंट 5140’ को ‘Gun Hill’ नाम दिया गया

श्रीनगर: भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) की जीत का जश्न मनाने और ‘Operation Vijay’ में सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए करगिल के द्रास में ‘Point 5140’ को ‘Gun Hill’ नाम दिया गया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने Saturday को यह जानकारी दी।

तोपखाना रेजिमेंट दुश्मन सैनिकों पर भारी पड़ी

उन्होंने कहा कि घातक गोलाबारी के साथ तोपखाना रेजिमेंट दुश्मन सैनिकों (Regiment Enemy Soldiers) पर भारी पड़ी, जिसमें Point 5140 भी शामिल था, जो 1999 के Kargil War में अभियान को जल्दी पूरा करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

गौरतलब है कि 26 July 1999 को Indian Soldier ने Ladakh में करगिल की बर्फीली चोटियों पर Pakistani Soldiers के साथ लगभग Three Months की लंबी लड़ाई के बाद जीत की घोषणा की। इसी के साथ ‘Operation Vijay’ का सफल समापन हुआ।

प्रवक्ता ने बताया कि तोपखाना रेजिमेंट की ओर से द्रास के करगिल युद्ध (Kargil War) स्मारक पर तोपखाने के महानिदेशक लेफ्टिनेंट General. T.K. Chawla ने पुष्पचक्र चढ़ाया। इस मौके पर Soldier के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker