HomeUncategorizedनई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत की आत्मा और भारतीयता की उद्घोषणाः अमित...

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत की आत्मा और भारतीयता की उद्घोषणाः अमित शाह

Published on

spot_img

भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि देश में पहले जो शिक्षा नीति (Education Policy) प्रचलित थी, वो बच्चों को एक सफल प्रोफेशनल बना सकती थी।

डॉक्टर, इंजीनियर बना सकती थी, लेकिन जो शिक्षा नीति बच्चे को एक महान व्यक्ति न बनाए, जो उसके व्यक्तित्व और मन की शक्ति का विकास न कर सके, वह सही नहीं हो सकती। महान देश सिर्फ नदियों, पहाड़ों और संसाधनों से नहीं बनते, बल्कि वो महान व्यक्तियों के कारण महान होते हैं।

PM नरेन्द्र मोदी ने 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की

केंद्रीय गृह मंत्री शाह (Union Home Minister Shah) सोमवार देर शाम राजधानी भोपाल में स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत ‘नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ (New National Education Policy) विषय पर आयोजित वैचारिक प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

देर रात तक चले कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी संबोधित किया।

शाह ने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी ने 2020 में जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है, वह देश के बच्चों को महान व्यक्ति, महामानव बनाएगी तथा देश को एक महान देश बनाएगी, जो सारी दुनिया में सूरज की तरह चमकेगा। नई शिक्षा नीति भारत की आत्मा और भारतीयता की उद्घोषणा है।

अमित शाह ने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में हम अपनी शिक्षा के मूल्यों से भटक गए थे। Education सिर्फ रोजगार देने या क्लर्क पैदा करने का जरिया बन गई थी। उस समय शिक्षा का उद्देश्य छात्रों के विकास की संभावना तलाशना नहीं था।

उन्होंने कहा कि वही शिक्षा नीति सार्थक, जो मनुष्य को उत्कृष्ट बनाए। मैंने नई शिक्षा नीति के संबंध में कई विशेषज्ञों से चर्चा की है।

सबको अलग अलग विचार हैं लेकिन मुझे यह भारत की आत्मा और भारतीयता की उद्घोषणा दिखाई देती है। Modi ने जब 2020 में नई शिक्षा नीति (NEP) लागू की, तो कहीं से कोई विरोध नहीं हुआ।

अंग्रेजी पर जोर देकर अंग्रेजों ने पैदा की हीन भावना : शाह

शाह ने कहा कि अंग्रेजों देश पर अपना शासन चलाने के लिए भारतीयों के मन में कई तरह से हीन भावना पैदा की। अंग्रेजी को योग्यता का मापदंड बनाया, जबकि भाषा व्यक्ति की क्षमता की परिचायक नहीं होती, बल्कि वह सिर्फ अभिव्यक्ति का माध्यम होती है।

अंग्रेजों की इस नीति के कारण देश के सिर्फ 5 % लोग जिन्हें अच्छी अंग्रेजी आती थी, वही विकास की प्रक्रिया में भागीदार होते थे। लेकिन अब इस हीन भावना को त्यागने का समय आ गया है।

Modi Ji ने नई शिक्षा नीति (NEP) में अपनी भाषा में पढ़ाई का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि अगर नई शिक्षा नीति (NEP) पर सही तरीके से अमल हुआ, तो एक बार फिर भारत सारी दुनिया के लिए शिक्षा का केंद्र बनेगा।

मोदी जी ने नई शिक्षा नीति के रूप में जो बीज बोया है, वह अगले कुछ सालों में वटवृक्ष बनकर सारी दुनिया को छाया देगा। मैं मध्यप्रदेश के CM Shivraj Singh को बधाई देता हूं कि यहां हिंदी में मेडिकल (Medical) की पढ़ाई का शुभारंभ कर दिया गया है।

चलती-फिरती यूनिवर्सिटी थे स्व. कुशाभाऊ ठाकरे

स्व. कुशाभाऊ ठाकरे को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) ने कहा कि अधिकतर ऐसे नेताओं को महान समझा जाता है, जो अपने अनुयायियों को रास्ता दिखाता है।

लेकिन कुशाभाऊ ठाकरे ऐसे नेता थे जो न सिर्फ रास्ते को जानते और दिखाते थे, बल्कि उस रास्ते पर खुद चलते थे और अपने कार्यकर्ताओं को भी चलाते थे।

स्व. कुशाभाऊ ठाकरे एक चलती-फिरती यूनिवर्सिटी थे। ठाकरे अपने राजनीतिक जीवन में कई पदों पर रहे, लेकिन वे हमेशा कुशाभाऊ ही रहे। मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं कि उन्हें स्व. ठाकरे जी के साथ काम करने का अवसर मिला।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...