भारत

दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने संजय अरोड़ा

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी संजय अरोड़ा को Delhi Police का New Commissioner नियुक्त किया।

1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के IPS Officer Sanjay Arora अब तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।

वर्तमान Delhi Police Commissioner राकेश अस्थाना का कार्यकाल 31 July को समाप्त हो गया।

सभी वरिष्ठ पुलिस Officer को दिए गए एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, Delhi Police कमिश्नर राकेश अस्थाना की फेयरवेल परेड 31 July को शाम चार बजे Delhi के नई Police Parade Ground में आयोजित की जा रही है।

उन्होंने CBI में विशेष निदेशक के रूप में कार्य किया

Gujarat Cadre के 1984 Batch के IPS अधिकारी अस्थाना को उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक चार दिन पहले July, 2021 में Delhi का Police आयुक्त नियुक्त किया गया था।

इससे पहले, उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में विशेष निदेशक के रूप में कार्य किया। नागरिक उड्डयन सुरक्षा के महानिदेशक के रूप में कार्य करते हुए, उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker