सरायकेला-खरसावां में नक्सली सलेम मुंडा उर्फ डिंबा गिरफ्तार

0
28
Salem Munda alias Dimba
Advertisement

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड अंतर्गत सीमावर्ती जोंबरो क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सली सलेम मुंडा उर्फ डिंबा (Salem Munda alias Dimba) को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार (Arrested) नक्सली की निशानदेही पर एक पिस्टल, नक्सली बैनर, नक्सली वर्दी समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है।

न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर CRPF द्वारा कुचाई के जोंबरो तथा आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया गया।

इस दौरान नक्सली सलेम मुंडा उर्फ डिंबा को रेलुंग गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में जेल भेज दिया गया।