गैंगस्टर एक्ट के आरोपी नाहिद हसन को सपा से उम्मीदवार बनाने के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका

0
14
Advertisement

नई दिल्ली: कई गंभीर आपराधिक मामलों समेत गैंगस्टर एक्ट के आरोपित नाहिद हसन को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से कैराना सीट से टिकट दिए जाने के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

वकील और भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय ने याचिका में मांग की है कि समाजवादी पार्टी की मान्यता रद्द की जाए।

याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्लंघन के लिए अखिलेश यादव पर अवमानना का मुकदमा भी चले।

उल्लेखनीय है कि शाहिद हसन के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी ने कैराना विधानसभा से टिकट दिया था लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया और उनकी बहन इकरा को टिकट दिया है।