Ranchi Will get Great relief from Traffic Jams: राजधानी रांची में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे शहर के कई इलाकों में रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है ।
इसी परेशानी को कम करने के लिए राज्य सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है। करमटोली से साइंस सिटी (Science City) होते हुए चिरौंदी चौक तक लगभग 3.216 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है । इस परियोजना के पूरा होने के बाद लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
यह Flyover शहर के व्यस्त मार्गों को जोड़ने का काम करेगा। इसके जरिए करमटोली, साइंस सिटी और चिरौंदी चौक सीधे आपस में जुड़ जाएंगे।
साथ ही मोरहाबादी की ओर जाने के लिए लगभग 516 मीटर का एक अतिरिक्त लिंक रोड भी बनाया जाएगा । इससे वाहनों का दबाव अलग-अलग मार्गों पर बंटेगा और यातायात पहले से ज्यादा सुचारु हो सकेगा।
जाम वाले चौराहों पर घटेगा ट्रैफिक का दबाव
परियोजना पूरी होने के बाद अल्बर्ट चौक, दिव्यायन चौक, साइंस सिटी और चिरौंदी चौक जैसे इलाकों में लगने वाला जाम काफी हद तक कम हो सकता है।
खासकर रामगढ़ और हजारीबाग की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रिंग रोड और एनएच-20 के बीच संपर्क और बेहतर हो जाएगा, जिससे शहर के अंदर और बाहर दोनों तरफ के यात्रियों को फायदा होगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस फ्लाईओवर परियोजना को स्वीकृति देते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द आगे की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए है।
इससे पहले सितंबर महीने में विभागीय प्रस्तुति देखने के बाद मुख्यमंत्री ने अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ और करमटोली से साइंस सिटी तक फ्लाईओवर के लिए DPR तैयार करने को कहा था ।
गौरतलब है कि हाल के महीनों में सिरमटोली-मेकॉन, कोकर–बहुबाजार और रातू रोड पर बने फ्लाईओवरों से रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिला है। अब नए प्रस्तावित फ्लाईओवर से राजधानी रांची को एक और बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।




