JCECEB Renews Applications: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतिस्पर्धी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने MBBS, BDS और BHMS कोर्स की बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए Special Round Counselling को लेकर नई अपडेट जारी की है।
बोर्ड ने बताया कि अलग–अलग जिलों से कई ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन मिले हैं जिन्होंने पहले पंजीकरण नहीं किया था।
इस वजह से बोर्ड ने फैसला लिया है कि लेफ्ट-आउट और योग्य उम्मीदवारों को एक और मौका दिया जाए, ताकि वे ऑनलाइन आवेदन कर सकें।
क्यों लिया गया नया फैसला?
कई स्टूडेंट्स समय रहते रजिस्टर नहीं कर पाए थे, लेकिन वे ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग में शामिल होना चाहते थे। इन्हीं छात्रों को देखते हुए बोर्ड ने एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।
आवेदन की नई तारीखें जारी
नए टाइम-टेबल के मुताबिक Online आवेदन की आखिरी तारीख 13 दिसंबर 2025 रखी गई है। इसके बाद बोर्ड 14 दिसंबर 2025 को संशोधित मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसी दिन यह लिस्ट सभी संबंधित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को भी भेज दी जाएगी।
किसे दोबारा आवेदन नहीं करना है?
बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि जिन अभ्यर्थियों के नाम 10 दिसंबर 2025 को जारी हुई मेरिट लिस्ट में पहले से शामिल हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
बाकी सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए नया आवेदन करना अनिवार्य होगा।
आवेदन कहां और कैसे करें?
आवेदन केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। पहले जारी किया गया विज्ञापन और उसकी सभी शर्तें पहले की तरह लागू रहेंगी।




