भारत

अब सभी ट्रकों में लगेंगे एसी केबिन, चालक की सेहत को देखते हुए नितिन गडकरी ने लिया बड़ा फैसला

इस आदेश से 12 घंटे लगातार ड्राइविंग सीट (Driving Seat) पर बैठकर ड्राइविंग करने वाले ड्राइवरों को राहत मिलेगी

नई दिल्ली: देश के ट्रक ड्राइवरों को बड़ी सौगात मिल सकती है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport) ने ट्रक ड्राइवरों के हित में एक सराहनीय कदम उठाने जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने देश के सभी ट्रक केबिनों को एयर कंडीशन (Air Condition) करने का आदेश दिया है।

अब सभी ट्रकों में लगेंगे एसी केबिन, चालक की सेहत को देखते हुए नितिन गडकरी ने लिया बड़ा फैसला Now AC cabins will be installed in all trucks, considering the health of the driver, Nitin Gadkari took a big decision

इस आदेश से 12 घंटे लगातार ड्राइविंग सीट (Driving Seat) पर बैठकर ड्राइविंग करने वाले ड्राइवरों को राहत मिलेगी।

इस दिशा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साल 2016 में पहली बार प्रस्ताव दिया था।

अब इस आदेश के बाद साल 2025 तक सभी ट्रक केबिनों को एयर कंडीशन कर दिया जाएगा।अब सभी ट्रकों में लगेंगे एसी केबिन, चालक की सेहत को देखते हुए नितिन गडकरी ने लिया बड़ा फैसला Now AC cabins will be installed in all trucks, considering the health of the driver, Nitin Gadkari took a big decision

प्रस्ताव को मिल गई मंजूरी

मालूम हो कि देश में बड़ी कंपनियां वोल्वो और स्कैनिया में पहले से ही एयर कंडीशन केबिन है।

लेकिन अब केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने सभी ट्रक को एयर कंडीशन बनाने की घोषणा कर दी है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

उनके बयान में कहा गया है कि ट्रक इंडस्ट्री (Truck Industry) को अपग्रेड करने के लिए 18 महीने का ट्रांजिशन पीरियड जरूरी था।अब सभी ट्रकों में लगेंगे एसी केबिन, चालक की सेहत को देखते हुए नितिन गडकरी ने लिया बड़ा फैसला Now AC cabins will be installed in all trucks, considering the health of the driver, Nitin Gadkari took a big decision

12 से 14 घंटे ड्राइविंग करते हैं ट्रक ड्राइवर

मालूम हो कि परिवहन मंत्रालय इस संबंध में 2016 में प्रस्ताव दिया था।

एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ड्राइवरों के लिए कहा कि हमारे देश में Truck Driver 12 से 14 घंटे ड्राइविंग करते हैं, जबकि अन्य देशों में बस और ट्रक के घंटों की संख्या पर प्रतिबंध है।

चालक ड्यूटी पर हैं। हमारे ड्राइवर 43 से 47 डिग्री के तापमान में गाड़ी चलाते हैं और हमें ड्राइवरों की स्थिति की कल्पना करनी चाहिए।

मैं मंत्री बनने के बाद एसी केबिन शुरू करने का इच्छुक था।

ऐसे में फाइल पर दस्तखत कर दिया गया है अब ट्रक के दिनों में एसी लगेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker