बिजनेस

अब इन यूनिट पर 365 दिन 24 घंटे मिलेगी बैंक की सभी सुविधाएं

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU) की शुरुआत की। इन यूनिट पर दिन रात यानी साल में 365 दिन 24 घंटे बैंक की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस मौके पर PM ने कहा कि आम आदमी के जीवन को आसान बनाने के लिए जो अभियान चल रहा है, डिजिटल बैंकिंग $ (Digital Banking) इकाइयां उस दिशा में एक और बड़ा कदम है। ये एक ऐसी विशेष बैंकिंग व्यवस्था है जो कम से कम Infrastructure में अधिक से अधिक सेवा देने का काम करेगा।

99 फीसदी से ज्यादा गांवों में पांच किलोमीटर के अंदर कोई न कोई बैंक शाखा

हर पांच किलोमीटर पर शाखा मोदी ने कहा, हमने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर नीतियां बनाईं और पूरी सरकार उसकी सुविधा और प्रगति के रास्ते पर चली। सरकार ने (Government) बैंकिग सेवाओं को दूर-सुदूर में घर-घर तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी (First Priority) । आज भारत के 99 फीसदी से ज्यादा गांवों में पांच किलोमीटर के अंदर कोई न कोई बैंक शाखा या बैंकिंग मित्र मौजूद है।

आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचने

सरकार का संकल्प PM ने कहा कि हमारा संकल्प व्यवस्थाओं में सुधार का, पारदर्शिता लाने का और आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का है और हम उसी पर आगे बढ़ रहे हैं।

 

जिलों में 75 DBU की शुरुआत की गई पहले चरण में

● बचत खाता, सावधि जमा समेत कई तरह के बैंक खाते खोल सकेंगे

● खाते की शेष राशि जांच सकेंगे, ग्राहकों को डिजिटल किट (Digital Kit) मिलेगी

● मशीन से नकदी जमा या निकासी

● कहीं भी रकम भेजना आसान होगा,

● पासबुक (Passbook) खुद ही प्रिंट कर पाएंगे

● निवेश करने के विकल्प मिल जाएंगे

● कर्ज का लेनदेन किया जा सकेगा

● चेक के लिए भुगतान रोकने के निर्देश दे सकेंगे

● क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे

● टैक्स और बिल का भुगतान करना भी यहां से संभव होगा

● खातों का केवाईसी खुद कर सकेंगे

● शिकायत डिजिटल (Digital) रूप से दर्ज करना आसान

● अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ

क्या है DBU

डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU) में बेहद कम इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक डिजिटल सेवाएं मिलेंगी। ये बैंकिंग के डिजिटल तौर-तरीकों को बढ़ावा देंगे। साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।

इसमें कुल 17 तरह की सेवाएं मिलेंगी

Digital Banking Unit सेवा कागजी, लिखा-पढ़ी और अन्य झंझटों से मुक्त होगी। यहां डिजिटल बैंकिंग सेवा पहले से ज्यादा आसान होगी। पैसों के लेन-देन से लेकर शिकायतों के निपटारे तक, कुल 17 सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker