Badam Coal Project in Barkagaon : झारखंड सरकार ने हजारीबाग जिले के बड़कागांव क्षेत्र में स्थित 94.535 एकड़ जमीन NTPC को बदाम कोल प्रोजेक्ट के लिए 30 वर्षों की लीज पर देने का फैसला किया है।
यह जमीन सरकार ने दो अलग-अलग हिस्सों में सशुल्क बंदोबस्ती के तहत उपलब्ध कराई है।
जमीन दो हिस्सों में बांटी गई
पहले हिस्से में गैर मजरूआ खास और गैर मजरूआ आम प्रकार की कुल 41.965 एकड़ जमीन शामिल है। इस जमीन के बदले NTPC को 16 करोड़ 91 लाख 71 हजार 252 रुपये भुगतान करना होगा।
दूसरे हिस्से में बड़कागांव स्थित गैर मजरूआ खास श्रेणी की जंगल झाड़ी वाली 52.57 एकड़ भूमि शामिल है। इसके लिए 12 करोड़ 86 लाख 60 हजार 182 रुपये की राशि तय की गई है।
प्रोजेक्ट के लिए कुल जमीन और कुल राशि
सरकार ने बताया कि बदाम कोल परियोजना (Badam Coal Project) के लिए दी गई जमीन का कुल क्षेत्रफल 94.535 एकड़ है। दोनों हिस्सों की राशि को जोड़कर एनटीपीसी को कुल 29 करोड़ 78 लाख 31 हजार 434 रुपये देना होगा।
यह लीज 30 साल के लिए होगी, यानी एनटीपीसी इस अवधि में परियोजना से जुड़े अपने सभी कार्य यहां कर सकेगा।
फैक्ट फाइल (संक्षेप में)
एनटीपीसी को सशुल्क बंदोबस्ती के आधार पर 30 साल की लीज दी गई।
कुल भूमि: 94.535 एकड़
पहले हिस्से की राशि: 16.91 करोड़ रुपये (लगभग)
दूसरे हिस्से की राशि: 12.86 करोड़ रुपये (लगभग)
कुल राशि: 29.78 करोड़ रुपये
यह कदम बदाम कोल परियोजना को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उम्मीद है कि इस जमीन से प्रोजेक्ट की गतिविधियां और सुचारू रूप से शुरू हो सकेंगी।




