लातेहार के चेटर पुल के पास हुए सड़क दुर्घटना में एक घायल, रिम्स रेफर

0
16
RIMS RANCHI
Advertisement

लातेहार: शेरेगडा चमातु पथ के चेटर पुल के समीप सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घायल (Injured) व्यक्ति की पहचान टंडवा कोयद सोपारन ग्राम निवासी मनोज यादव के रूप में हुई है।

घायल को किया गया रिम्स रेफर

मिली जानकारी के अनुसार मनोज अपने रिशतेदारों से मिलकर वापस कोयद सोपारन, टंडवा लौट रहा था। इसी दौरान मनोज की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया।

जिससे उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने मनोज को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) पहुंचाया।

जहां चिकित्सक अमरनाथ प्रसाद ने प्राथमिक इलाज के बाद RIMS रेफर कर दिया।