झारखंड

कांग्रेस के पेट मे हो रहा दर्द, बिचौलियों की रक्षा करने में लगी: जफर इस्लाम

न्यूज़ अरोमा रांची: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने कृषि कानून पर कांग्रेस और झामुमो को घेरते हुए कहा कि जिन लोगों का किसान व किसानी से कभी नाता भी नहीं रहा वे लोग किसानों के हितैषी कभी नहीं हो सकते।

कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी किसानों को बरगलाने का कार्य कर रही है जबकि किसान इनके सच से वाकिफ हो चुके हैं। रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जफर ने कहा कि किसानों की गाढ़ी कमाई बिचौलिया लूट ले जाते थे। कृषि कानून से इस पर रोक लगेगी।

यही कारण है कि कांग्रेस के पेट मे दर्द हो रहा है। कांग्रेस बिचौलियों की रक्षा करने में लगी है। कांग्रेस अन्न पर ध्यान दी है अनन्दताओं पर कभी नहीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसानों की हित में एमएसपी डेढ़ गुना कर दिया है। कृषि कानून से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत सिर्फ उपज का कॉन्ट्रैक्ट होगा जमीन का नहीं।

उन्होंने कहा कि किसानों के आय दोगुनी करने को लेकर एफपीओ बनाया जा रहा है। इसके तहत आठ हजार करोड़ रुपिया खर्च किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मंडियों को बेहतर और किसानों को लाभ के लिए देश के सात हजार मंडियों को इलेक्ट्रॉनिकली इंटरकनेक्ट किया जा रहा है, ताकि किसान पूरे देश के सभी मंडियों का भाव किसी भी एक स्थल से जान सके। इससे उन्हें देश भर के बाजार का भाव भी मालूम हो पायेगा।

एक हजार मंडियों को इंटरकनेक्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोनकाल के बाद एक बार फिर अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गयी है। कोरोनकाल में जीवन बचाना पहला उद्देश्य था।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने बिरसा जयंती और राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पार्टी ने पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई।

उन्होंने कहा कि 1912 से 2000 तक झारखंड आंदोलन में भाग लेने वाले आंदोलनकारियों और उनके वंसजों को चिन्हित कर भाजपा सम्मानित करेगी। भाजपा के वनांचल आंदोलन और सैकड़ों आंदोलनकारियों के बुते और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है।

मालूम हो कि राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम अपनी माँ से मिलने अपने पैतृक आवास हजरीबाग पहुंचे थें। उन्होंने बिरसा मुंडा जयंती और स्थापना दिवस की बधाई दी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker