Karachi News: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो के काफिले पर शुक्रवार शाम सिंध के जामशोरो टोल प्लाजा पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। प्रदर्शनकारी सिंधु नदी पर प्रस्तावित विवादित नहर परियोजना और कॉरपोरेट खेती का विरोध कर रहे थे। शनिवार को इस घटना का वीडियो सामने आया।
प्रदर्शनकारियों ने आसिफा के काफिले को घेरकर नहर परियोजना के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी गाड़ी पर डंडों से हमला किया।
कराची से नवाबशाह जाते समय हुए इस अचानक हमले से पुलिस तुरंत हरकत में आई और आसिफा को सुरक्षित निकाला गया। जामशोरो के एसएसपी जफर सिद्दीकी ने बताया कि काफिला केवल एक मिनट के लिए रुका था और स्थिति को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। SSP सिद्दीकी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।