Palamu Cyber Police Station’s success: पलामू जिले में साइबर अपराध के मामलों पर प्रभावी कार्रवाई की गई है।
पिछले 15 दिनों के दौरान साइबर थाना मेदिनीनगर ने दर्ज मामलों में विभिन्न बैंकों के सहयोग से पीड़ितों को कुल दो लाख तिरसठ हजार पांच सौ रुपये वापस कराए हैं।
SP रीष्मा रमेशन ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से कुछ मामलों का निस्तारण पहले ही कर लिया गया था।
लेकिन साइबर थाना को NCCRP पोर्टल की पहुंच मिलने के बाद आवेदन और शपथ-पत्र के आधार पर धनवापसी की पुष्टि की गई, जिसके बाद पोर्टल पर मामलों को वापस लिया और बंद कर दिया गया।
फंड फ्रीज और सत्यापन से हुई कार्रवाई
SP के अनुसार, विभिन्न पीड़ितों को लौटाई गई राशि इस प्रकार है- हिमालय कुमार पासवान को 1 लाख 10 हजार, किसान कुमार सिंह को 15 हजार, मो. जीशान को 1 हजार, विभूति सिंह को 51 हजार, हजरत अंसारी को 30 हजार, सुरेंद्र कुमार को 10 हजार, संजय कुमार को 32 हजार तथा सायरा बीबी को 11 हजार 500 रुपये वापस किए गए हैं।


