Palamu News: पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में विनीत सिंह उर्फ सरदार ने अपनी पत्नी सिमरन उर्फ सुखी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह आरोप मृतका के पिता बृजेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह ने लगाया है।
घटना सोमवार रात 10:30 बजे की है। हत्या के बाद विनीत घायल सिमरन को मेदिनीनगर के डॉ. राहुल अग्रवाल के निजी अस्पताल ले गया, जहां से गंभीर हालत के कारण उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया।
शादी के बाद से चल रहा था विवाद
बृजेंद्र सिंह ने बताया कि सिमरन की शादी 7 फरवरी 2025 को नौडीहा गांव के विनीत सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही विनीत का दूसरी महिला से संबंध था, जिसका सिमरन लगातार विरोध करती थी। सोमवार रात इसी मुद्दे पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद विनीत ने सिमरन को गोली मार दी।
बृजेंद्र ने बताया कि रात 9:00 बजे वे सिमरन के घर से समझौता कराकर लौटे थे, लेकिन एक घंटे बाद विनीत ने सूचना दी कि सिमरन को गोली लग गई। अस्पताल में सिमरन को मृत घोषित करने के बाद विनीत और उसके परिवारवाले शव छोड़कर फरार हो गए।
दूसरी महिला के लिए मांगे 10 लाख रुपये
मृतका के पिता ने बताया कि विनीत सिमरन को दूसरी महिला का फोटो दिखाकर उससे बात करने का दबाव डालता था। कुछ दिन पहले विनीत ने 10 लाख रुपये की मांग की थी, ताकि वह उस महिला को दे सके।
14 अप्रैल के बाद विनीत सिमरन को मायके से अपने घर ले गया, लेकिन चार दिन बाद सिमरन की सास भी उसे ताने देने लगी। सोमवार रात यह घटना घटी। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
पाटन पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में मायके पक्ष के लोगों से फर्द बयान लिया गया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और फरार आरोपी विनीत की तलाश में जुटी है।