Palamu News: पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में नवविवाहिता सिमरन सिंह (22) की गोली मारकर हत्या के आरोपी पति विनीत सिंह ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय, मेदिनीनगर में सरेंडर कर दिया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर सेंट्रल जेल भेज दिया।
घटना के बाद विनीत और उसका परिवार फरार हो गया था।
साजिश में मां, प्रेमिका और रिश्तेदार शामिल
सदर SDPO मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पाटन पुलिस विनीत को रिमांड पर लेगी। विनीत के अलावा उसकी मां देवंती सिंह, रिश्तेदार आकाश सिंह, प्रेमिका, और गांव के दया सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है।
इनके खिलाफ भादंस की धारा 302 (हत्या), 120B (आपराधिक साजिश), और आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।
शादी के बाद से प्रताड़ना, प्रेमिका को घर लाया
सिमरन की शादी 7 फरवरी 2025 को नौडीहा निवासी विनीत सिंह से हुई थी। मृतका के पिता बृजेंद्र सिंह (कुंड मोहल्ला, मेदिनीनगर) ने बताया कि शादी के अगले दिन से विनीत ने सिमरन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विनीत का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था, और वह सिमरन को प्रेमिका का फोटो दिखाकर दूसरी शादी की धमकी देता था। 14 अप्रैल को सिमरन मायके से ससुराल लौटी, तो विनीत अपनी प्रेमिका को घर ले आया।
सोमवार, 19 मई की रात करीब 10:30 बजे विनीत और सिमरन के बीच प्रेमिका को लेकर विवाद हुआ। विनीत ने अवैध हथियार से सिमरन के सीने में दो गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ससुराल वालों ने सिमरन को मेदिनीनगर के डॉ. राहुल अग्रवाल के निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद विनीत और परिवार शव छोड़कर फरार हो गए।
प्रेमिका से संबंध तोड़ने के लिए 10 लाख की मांग
सिमरन के पिता ने बताया कि विनीत ने प्रेमिका से संबंध तोड़ने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की थी। कई बार पंचायत बुलाई गई, लेकिन विनीत का व्यवहार नहीं सुधरा।
सोमवार रात को सिमरन की मां, भाई, और भाभी ने नौडीहा जाकर विनीत को समझाया और रुपये देने का वादा किया, लेकिन आधे घंटे बाद ही गोलीकांड की खबर मिली।