झारखंड : Loan की EMI मिस हुई तो निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने की पति के साथ मारपीट, पत्नी ने तनाव में फांसी लगाकर दी जान

0
14
Advertisement

पलामू: पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा चराई टोला रानी पहरी की महिला राजकुमारी देवी ने निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की धमकी से डरकर आत्महत्या कर ली।

बताया जाता है कि महिला ने फ्यूजन माइक्रो बैंकिंग नामक कंपनी से लोन लिया था। इसकी किस्त का भुगतान नहीं करने पर कंपनी के कर्मचारियों ने उसके घर पहुंचकर मारपीट की थी।

थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि पांच दिन पहले मारपीट की जानकारी मिली है। महिला ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है।

इस घटना से राजकुमारी तनाव में आ गई थी

परिजनों ने भी अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है। उधर, गांव के निवर्तमान मुखिया के पति रविंदर राम ने बताया कि महिला ने फ्यूजन माइक्रो बैंकिंग कंपनी से 30 हजार रुपए का ऋण लिया था।

इसकी मासिक किस्त 1400 रुपए थी। पिछले बुधवार को इंस्टॉलमेंट का पैसा नहीं चुका पाने पर कंपनी के चार कर्मी पहुंचे।

उन्होंने महिला के सामने ही उसके पति की पिटाई की और कहा कि अगली बार आने पर पैसा नहीं दिया तो दोनों को घर में ही जला देंगे। इस घटना से राजकुमारी तनाव में आ गई थी।