Jharkhand News: पलामू जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में परिजन बिना पोस्टमार्टम के शवों का दाह संस्कार करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोनी कुमारी की आत्महत्या
पहली घटना पांडू थाना क्षेत्र के महुगावा गांव में हुई, जहां 27 वर्षीय सोनी कुमारी, पति एकवन सोनी, ने अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पांडू थाना प्रभारी विगेश कुमार राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (RMCH) में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, और मामले की जांच की जा रही है।
शीलवंती देवी का संदिग्ध मामला
दूसरी घटना सतबरवा थाना क्षेत्र के सलैया गांव में हुई, जहां 30 वर्षीय शीलवंती देवी, पति आनंद भुइयां, का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया। तीन बच्चों की मां शीलवंती के परिजन और ग्रामीण बिना पुलिस को सूचना दिए शव को औरंगा नदी के तट पर दाह संस्कार के लिए ले गए थे। सूचना मिलने पर सतबरवा थाना की पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RMCH भेजा।
सतबरवा थाना के सब-इंस्पेक्टर अमित उपाध्याय ने बताया कि परिजन जल्दबाजी में दाह संस्कार करना चाह रहे थे। शीलवंती के पति ट्रैक्टर चालक हैं और परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।
दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को जांच पूरी होने के बाद शव सौंपे। पुलिस दोनों घटनाओं के कारणों की गहन छानबीन कर रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे पारिवारिक या अन्य दबाव की आशंका जताई जा रही है, लेकिन स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।