टेक्नोलॉजी

नहीं होगा अब पासवर्ड याद रखने का झंझट, Fingerprint और FaceID से खुलेगा WhatsApp

दुनिया भर में Smart Phoneका इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।

Pass-Key Feature on WhatsApp: दुनिया भर में Smart Phoneका इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp पर आए दिन कोई ना कोई नया अपडेट (Update) आता रहता है। और अब यूजर्स को Password के बजाय Fingerprint या फिर FaceID के जरिए Login करने का आसान विकल्प मिलने वाला है।

नहीं होगा अब पासवर्ड याद रखने का झंझट, Fingerprint और FaceID से खुलेगा WhatsApp Pass-Key Feature on WhatsApp Now there will be no hassle of remembering password, WhatsApp will open with fingerprint and Face ID

दरअसल प्लेटफॉर्म ने iOS यूजर्स के लिए PassKey Feature Rollout कर दिया है।

नहीं होगा अब पासकोड या पासवर्ड याद रखने का झंझट

नहीं होगा अब पासवर्ड याद रखने का झंझट, Fingerprint और FaceID से खुलेगा WhatsApp Pass-Key Feature on WhatsApp Now there will be no hassle of remembering password, WhatsApp will open with fingerprint and Face ID

Pass-Key फीचर मिलने के बाद यूजर्स को अपना Pass Code या कोई Password लॉगिन के लिए याद नहीं रखना होगा। यह पास-की आसानी से बायोमेट्रिक (Biometric) पहचान के साथ लॉगिन का विकल्प देगी और ऐप Hack होने का डर नहीं रहेगा।

यह फीचर iOS यूजर्स के लिए अब रोलआउट हो रहा है और Android यूजर्स को पिछले साल अक्टूबर में ही मिलने लगा था।

साइबर क्राइम या डाटा चोरी का खतरा होगा कम

नहीं होगा अब पासवर्ड याद रखने का झंझट, Fingerprint और FaceID से खुलेगा WhatsApp Pass-Key Feature on WhatsApp Now there will be no hassle of remembering password, WhatsApp will open with fingerprint and Face ID

Cyber Crime और डाटा चोरी जैसे मामलों को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म लगातार सुधार करता रहता है लेकिन ज्यादातर पासवर्ड आधारित सेवाओं का पासवर्ड लीक होने का डर बना रहता है।

पास-की इसलिए आसान और बेहतर विकल्प है क्योंकि यह Fingerprint और FaceID जैसे विकल्प इस्तेमाल करता है। इस तरह को 6 अंकों का पासवर्ड लॉगिन के वक्त एंटर नहीं करना पड़ता और उसे याद नहीं रखना पड़ता।

Pass-Key से जुड़ा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे याद रखने का झंझट नहीं रहता। इसके अलावा इसका इस्तेमाल आसान है और किसी लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। आप जब चाहें मेसेजिंग ऐप में जाकर पास-की हटा सकते हैं।

कैसे इस्तेमाल करें Pass-Key फीचर

नहीं होगा अब पासवर्ड याद रखने का झंझट, Fingerprint और FaceID से खुलेगा WhatsApp Pass-Key Feature on WhatsApp Now there will be no hassle of remembering password, WhatsApp will open with fingerprint and Face ID

– सबसे पहले वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें और ओपेन करें।

– इसके बाद आपको सेटिंग्स में जाना होगा और Account विकल्प पर टैप करना होगा।

– यहां Passkeys ऑप्शन पर टैप करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करते हुए आप पास-की सेट कर पाएंगे।

– अब Login करते वक्त आपसे कोई Password नहीं मांगा जाएगा और केवल Fingerprint या FaceID के जरिए लॉगिन किया जा सकेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker