Chaibasa News: चाईबासा सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती मरीज प्रधान पारू होनहागा ने शनिवार देर रात छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांड्राशाली, पूर्णिया गांव का निवासी था। कमजोरी की शिकायत पर उसे 23 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था।
CCTV फुटेज के अनुसार, शनिवार रात 1:30 बजे प्रधान बेड से उठकर बाहर निकला और रात 1:32 बजे दीवार पर चढ़कर 30 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद अस्पताल कर्मियों ने अधिकारियों और सदर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और रविवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया।
लापरवाही का आरोप
घटना के बाद शव रातभर पीकू वार्ड के पास पड़ा रहा। रविवार सुबह मरीजों और ड्यूटी पर तैनात नर्सों को इसकी जानकारी मिली, जिन्होंने इमरजेंसी डॉक्टर को सूचित किया। आरोप है कि नर्सों के आग्रह के बावजूद डॉक्टर ने जांच करने से इनकार कर दिया, जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।


