Homeझारखंडचाईबासा में टेंट हाउस के समान से भरा पिकअप पलटा, 7 घायल

चाईबासा में टेंट हाउस के समान से भरा पिकअप पलटा, 7 घायल

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

चाईबासा: Tokalo Police station (टोकलो थाना क्षेत्र) अंतर्गत नलिता गांव के तुरामडीह के समीप शनिवार को टेंट हाउस के समान से भरा पिकअप टायर फटने से अनियंत्रित (Unbalanced) होकर पलट गया। इस घटना में पिकअप पर सवार सात लोग घायल (injured) हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया जबकि चार घायल को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया।

वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर दो बार पलट गई

जानकारी (Information) के अनुसार चक्रधरपुर शहर के दीप टेंट हाउस से हेसलकुड़ी गांव किए टेंट का सामान गया था।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शनिवार को टेंट हाउस (Tent House) के पिकअप वाहन से टेंट को खेलकर सामग्रियों को लाया जा रहा था।

इसी दौरान नलीता गांव के तुरामड़ीह के पास मैक्स पिकअप का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क (Road Accident) पर दो बार पलट गई।

नरेश प्रताप महतो व मोहन तांती को हल्की चोट लगी

इस दुर्घटना (Accident) में टेंट हाउस के कर्मचारी दयाल गोप, मुन्ना सामड, सुनील तांती, गोलू कुमार, नरेश प्रताप महतो, मोहन तांती, जगन्नाथ कुमार घायल हो गये।

गंभीर रूप से घायल मुन्ना सामड को जमशेदपुर रेफर (Jamshedpur Refer) किया गया है जबकि दयाल गोप, गोलू कुमार, जगन्नाथ कुमार व सुनील तांती को चाईबासा रेफर किया गया। नरेश प्रताप महतो व मोहन तांती को हल्की चोट लगी है। दोनों का अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हो रहा है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...