जेल में बंद PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का सहयोगी नीलांबर गोप गिरफ्तार

0
29
PLFI supremo Dinesh Gope aide Nilambar Gope arrested
Advertisement

खूंटी: खूंटी पुलिस (Khunti Police) ने रविवार को गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में छापामारी कर PLFI के कुख्यात उग्रवादी और दिनेश गोप (Dinesh Gope) के खास सहयोगी नीलांबर गोप (Nilambar Gop) को गिरफ्तार कर लिया।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र से अवैध हथियार, एक देसी कट्टा, 38 जिंदा गोली , हथियार बनाने में प्रयोग होनेवाली लेथ मशीन, PLFI के पर्चे और चंदा रसीद और लेवी के रूप में वसूले गए एक लाख रुपये बरामद किये हैं।

नीलांबर के खिलाफ सात मामले दर्ज

तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी (Om Prakash Tiwari) ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि SP अमन कुमार को मिली सूचना के आलोक में उनके निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्रनीलांबर गोप को गिरफ्तार कर लिया।

SDPO ने बताया कि नीलांबर गोप का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई बार जेल जा चुका है। नीलांबर के खिलाफ खूंटी जिले के तोरपा, जरियागढ़ और रनिया थाना में विभिन्न संगीन धाराओं के तहत सात मामले दर्ज है।

एसडीपीओ ने बताया कि ओडिशा के राउरकेला थाना की पुलिस भी एसे एक बार जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के जेल जाने के बाद नीलांबर गोप संगठन को फिर खड़ा करने के प्रयास में लगा था।

नीलांबर ने दो बार नेपाल जाकर दिनेश गोप से मुलाकात भी की

गत वर्ष चार-पांच फरवरी को जब दिनेश गोप को गोली लगी थी, उस समय नीलांबर ने ही तोरपा के कोटेंगसेरा में लाकर उसका इलाज कराया था।

इतना ही नहीं नीलांबर (Nilambar) ने दो बार नेपाल जाकर दिनेश गोप से मुलाकात भी की थी। बताया कि नीलांबर की निशानदेही पर गरई डिगरी स्थित एक निजी विद्यालय के परिसर से हथियार बनाने में प्रयोग होनेवाली लेथ मशीन को बरामद किया है।