भारत

साउथ इंडिया के इस फेमस एक्टर की बेटी की शादी में शामिल हुए PM मोदी, फिर…

PM Modi attended South Indian Wedding: जिसकी बेटी की शादी में PM मोदी शामिल हो उसका खुश होना स्वाभाविक है। साउथ इंडिया (South Indian) के जाने-माने एक्टर और बिग शॉट पॉलिटीशियन सुरेश गोपी (Suresh Gopi) काफी खुश हैं।

हों भी क्यों न, आखिर बेटी की शादी जो हुई है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर 17 जनवरी को बेटी भाग्या की शादी की कुछ फोटोज शेयर कीं जो केरल में हुई थी। इस शादी में PM मोदी शामिल हुए।

साउथ इंडिया के इस फेमस एक्टर की बेटी की शादी में शामिल हुए PM मोदी, फिर…

PM ने आकर दोनों को आशीर्वाद दिया

सेलिब्रेशन के कुछ कैंडिड मोमेंट्स को इन्होंने शेयर किया है। फोटोज के कैप्शन में लिखा है- गुरुवायुर मंदिर में मेरे बच्चों ने शादी रचाई है। प्रधानमंत्री जी ने आकर दोनों को आशीर्वाद दिया, मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। आप सभी भाग्य और श्रेयस को अपनी प्रार्थनाओं में जरूर रखिएगा।

बता दें कि सुरेश गोपी की बेटी भाग्या ने बिजनेसमैन श्रेयस मोहन से शादी रचाई है। इस शादी में कई दिग्गज पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि Malayalam Film Industry की ये अबतक की सबसे ग्रैंड वेडिंग रही है।

साउथ इंडिया के इस फेमस एक्टर की बेटी की शादी में शामिल हुए PM मोदी, फिर…

सुरेश गोपी की बात करें तो ये पॉलिटीशियन होने के अलावा साउथ के जाने-माने एक्टर भी हैं। सुरेश, सिर्फ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं।

इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सुरेश पेशे से प्लेबैक सिंगर भी रह चुके हैं। इसके अलावा एक्टर ने कई बार टीवी होस्ट बनकर एंटरटेनमेंट किया है।

साउथ इंडिया के इस फेमस एक्टर की बेटी की शादी में शामिल हुए PM मोदी, फिर…

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker