क्राइमझारखंड

चाईबासा में प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे टेंपो को पुलिस ने किया जब्त

चाईबासा: टेंपो (Tempo) में लदा प्रतिबंधित मांस (Banned Meat) लेकर जा रहे टेंपो चालक और मालिक पुलिस (Chaibasa Police) को देख कर टेंपो छोड़ फरार हो गए।

जिसके बाद पुलिस ने टेंपो को जप्त कर मांस को जांच के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टेंपो में प्रतिबंधित मांस लेकर कुछ युवक जाने वाले हैं।

मामले की जांच जारी

जिसके बाद पुलिस ने चक्रधरपुर चौक (Chakradharpur Chowk) के आसपास के इलाकों में जाल बिछाकर टेंपो का इंतजार किया। दिन के लगभग 10 बजे टेंपो संख्या JH05 BQ1717 पर प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा था।

इस दौरान पीछे से टेंपो मालिक (Tempo Owner) भी अपने मोटरसाइकिल संख्या JH06L 5565 से जा रहा था। इस दौरान पुलिस को देख कर पवन चौक ओवर ब्रिज पर पुलिस को देख कर टेंपो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया जबकि उसके मालिक भी मोटरसाइकिल (Motorcycle) घुमा कर भाग खड़ा हुआ।

जब पुलिस ने टेंपो की जांच की तो प्रतिबंधित मांस मिला। इस संबंध में पुलिस ने खरसावां निवासी टेंपो चालक इज़हार इकबाल और टेंपो मालिक चक्रधरपुर निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker