Homeभारतसैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सियासत शुरु, कानून व्यवस्था...

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सियासत शुरु, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हमले (Attacks on Saif Ali Khan) को लेकर सियासी गरमा गई है। कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ समेत तमाम नेताओं ने इस घटना की निंदा की और नागरिक सुरक्षा का मुद्दा उठाया है।

वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि वह निर्लज्ज हमले से बेहद स्तब्ध हैं। मुंबई में यह क्या चल रहा है? बांद्रा में ऐसी घटना होना चिंता का विषय है।

ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकता है? आए दिन हम मुंबई और MMR में बंदूक हिंसा, डकैती, चाकूबाजी की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। हमें जवाब चाहिए।

इस मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेना चाहिए संज्ञान

वहीं शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरों ने उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया।

ये खबर सुनकर मन बहुत दुखी है कि अगर इस देश में सेलीब्रेटी सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा? कभी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग तो कभी सैफ अली खान को चाकू घोंप दिया जाता है, वहीं बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) को संज्ञान लेना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इंडस्ट्री के लोग डरे हुए हैं कि अगर सैफ अली खान के घर में चोर घुसकर चाकू से हमला कर रहे हैं तो फिर किसी झुग्गी-झोंपड़े में घुसकर तो कभी भी किसी को मारा जा सकता है। ऐसी घटनाओं पर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है।

हमले को लेकर BJP विधायक राम कदम (BJP MLA Ram Kadam) ने कहा कि प्रतिभाशाली कलाकार सैफ अली खान पर हमला कथित तौर पर एक व्यक्ति ने किया, जो चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था। हाथापाई में उन्हें मामूली चोट आई हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी और आरोपी की मंशा क्या थी, उसका पता लगाएगी। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...