Preparations for the 2026 Budget Session : नई दिल्ली में मंगलवार को संसद भवन के मुख्य समिति कक्ष में बजट सत्र 2026 को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई।
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने की। बैठक का उद्देश्य आगामी बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने और सभी दलों से सहयोग की अपील करना रहा।

दो चरणों में चलेगा बजट सत्र
सरकार ने जानकारी दी कि संसद का बजट सत्र दो चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रस्तावित है।
सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति Draupadi Murmu के अभिभाषण से होगी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी और 1 फरवरी को बजट 2026-27 सदन में रखा जाएगा।
एजेंडा और विधायी कामकाज पर चर्चा
बैठक में बजट सत्र के एजेंडे, पेश किए जाने वाले विधेयकों और सदन की कार्यवाही को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
सरकार ने सभी दलों से अपेक्षा जताई कि वे सत्र के दौरान रचनात्मक सहयोग दें, ताकि जरूरी कामकाज समय पर पूरा हो सके।

रक्षा मंत्री के आवास पर दूसरी बैठक
सर्वदलीय बैठक के बाद शाम चार बजे बजट सत्र को लेकर एक और अहम बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होने की जानकारी दी गई।
इसमें गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल और ललन सिंह समेत कई मंत्री शामिल होंगे।
विपक्ष और सत्तापक्ष की भागीदारी
इस बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, मणिकम टैगोर, के. सुरेश, सपा के रामगोपाल यादव, बीजेडी के सस्मित पात्रा, TMC की शताब्दी राय और AIADMK के एम. थंबी दुरई सहित 26 से अधिक नेताओं ने भाग लिया।
सरकार की अपील
सरकार ने कहा कि वह Budget Session के दौरान संसद की कार्यवाही सुचारू रखने के लिए सभी दलों से सहयोग चाहती है।
कुल मिलाकर, बजट सत्र 2026 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और सभी की नजरें आगामी बजट पर टिकी हैं।




