Home भारत राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला, गुजरात की गुमनाम पार्टियों को 4300 करोड़ चंदा, जांच की मांग

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला, गुजरात की गुमनाम पार्टियों को 4300 करोड़ चंदा, जांच की मांग

0
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला, गुजरात की गुमनाम पार्टियों को 4300 करोड़ चंदा, जांच की मांग
#image_title

Rahul Gandhi attacks Election Commission: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए गुजरात की कुछ ‘अनाम पार्टियों’ को मिले 4,300 करोड़ रुपये के चंदे पर सवाल उठाए हैं। गांधी ने चुनाव आयोग से पूछा है कि क्या वह इस मामले की जांच करेगा या फिर हलफनामा मांगकर बात को टालेगा।

मीडिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें दावा किया गया है कि गुजरात की कुछ गुमनाम पार्टियों को 2019-20 और 2023-24 के बीच 4,300 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार, इन पार्टियों ने 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों तथा 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 43 उम्मीदवार उतारे, जिन्हें केवल 54,069 वोट मिले। इन पार्टियों की चुनावी खर्च रिपोर्ट में 39.02 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया, जबकि उनकी ऑडिट रिपोर्ट में 3,500 करोड़ रुपये के खर्च का उल्लेख है।

राहुल गांधी के तीखे सवाल

एक्स पर हिंदी में पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “गुजरात में कुछ ऐसी गुमनाम पार्टियां हैं, जिनके नाम किसी ने नहीं सुने, लेकिन उन्हें 4,300 करोड़ रुपये का चंदा मिला। ये पार्टियां बहुत कम मौकों पर चुनाव लड़ती हैं और खर्च भी न के बराबर करती हैं।” उन्होंने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए सवाल उठाए:

ये हजारों करोड़ रुपये कहां से आए?

1.इन पार्टियों को कौन चला रहा है?

2.यह पैसा कहां गया?

3.क्या चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा, या फिर यहां भी हलफनामा मांगेगा?

4.या फिर कानून ही बदल देगा ताकि यह डेटा छिपाया जा सके?

मतदाता सूची पर पहले भी आरोप

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में मतदाता सूची में गड़बड़ियों का आरोप लगाया था। इस पर 17 अगस्त 2025 को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस नेता को या तो शपथपत्र देकर अपने दावों का प्रमाण देना चाहिए या देश से माफी मांगनी चाहिए।