Railway Alert!: रेलवे का बड़ा ऐलान! कोचिंग ट्रेनों की आवाजाही के चलते 10 से 16 नवंबर तक टाटानगर, आसनसोल, बोकारो, पुरुलिया और धनबाद रूट की दर्जनों ट्रेनें या तो रद्द, या शॉर्ट टर्मिनेट, या घंटों लेट चलेंगी। यात्रियों की परेशानी बढ़ाने वाला ये फैसला रविवार को रेलवे ने जारी किया।
टाटानगर की सबसे पॉपुलर MEMU अब आद्रा तक सिमटेगी!
टाटा-आसनसोल-बोकारो MEMU (68056/68060) – 11 नवंबर को आद्रा से शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट।
→ आद्रा-आसनसोल सेक्शन पूरी तरह बंद!
ये MEMU ट्रेनें पूरी तरह कैंसिल!
- आद्रा-बराभूम-आसनसोल
- आद्रा-वाया-आद्रा
- आद्रा-भोजुदीह
- आसनसोल-आद्रा रूट की सभी मेमू सेवाएं ठप!
एक्सप्रेस ट्रेनें भी नहीं बचीं – शॉर्ट टर्मिनेशन की मार
- झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस → सिर्फ बोकारो स्टील सिटी तक
- शालीमार-भोजुदीह एक्सप्रेस → आद्रा तक सिमिटेगी
- आसनसोल-पुरुलिया मेमू → आद्रा तक
- बर्दवान-हटिया मेमू एक्सप्रेस → गोमोह तक ही दौड़ेगी


