Jharkhand Weather Alert!: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और अंडमान सागर के बीच बना अति गहरा निम्न दबाव क्षेत्र (Low-Pressure Area) सोमवार सुबह ‘मोंठा’ नामक चक्रवातीय तूफान (Cyclonic Storm) में तब्दील हो जाएगा।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, यह तूफान मंगलवार सुबह गंभीर चक्रवातीय तूफान (Severe Cyclonic Storm) का रूप लेगा और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए मंगलवार शाम को काकीनाडा तट (Kakinada Coast) से टकराएगा।
झारखंड पर असर, बारिश का अलर्ट
झारखंड में मंगलवार को छठ पूजा के अर्घ्य (Arghya) के बाद इस तूफान का असर दिखेगा। इसके चलते राज्य में 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक बारिश (Rainfall) की संभावना है। मौसम विभाग के कृषि परामर्श विभाग (Agricultural Advisory Department) ने किसानों को अलर्ट जारी करते हुए तैयार फसलों (Crops) की कटाई कर सुरक्षित करने की सलाह दी है।
‘मोंठा’ नाम की उत्पत्ति
इस चक्रवात का नाम ‘मोंठा’ थाइलैंड के एक सुगंधित पुष्प (Fragrant Flower) के नाम पर रखा गया है, जो अपनी विशिष्ट सुगंध के लिए प्रसिद्ध है। मौसम विभाग सोमवार सुबह इस तूफान के चक्रवातीय रूप लेते ही इसके नाम की आधिकारिक पुष्टि (Official Confirmation) करेगा।


