Home भारत महुआ मोइत्रा पर FIR, अमित शाह पर ‘सिर काटकर मेज पर रख दो’ वाले बयान से विवाद

महुआ मोइत्रा पर FIR, अमित शाह पर ‘सिर काटकर मेज पर रख दो’ वाले बयान से विवाद

0
महुआ मोइत्रा पर FIR, अमित शाह पर ‘सिर काटकर मेज पर रख दो’ वाले बयान से विवाद
#image_title

Raipur News: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित तौर पर “आपत्तिजनक” टिप्पणी को लेकर BJP शासित छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता रायपुर निवासी गोपाल सामंतो ने माना पुलिस स्टेशन में शनिवार शाम (30 अगस्त 2025) को यह शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने पुष्टि की कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ावा) और धारा 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या कहा था महुआ ने?

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार (28 अगस्त 2025) को नदिया जिले में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में बांग्ला भाषा में टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्हें कथित तौर पर कहते सुना जा सकता है: “अगर अमित शाह बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में विफल रहते हैं, तो सबसे पहले उनका सिर काटकर मेज पर रख दो।”

उन्होंने अमित शाह पर सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारियों से बचने का आरोप लगाया। महुआ ने कहा, “वे बार-बार घुसपैठियों की बात करते हैं, लेकिन देश की सीमा की सुरक्षा पांच सुरक्षा बल करते हैं और यह सीधे गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। यदि हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है, यदि दूसरे देश के लोग प्रतिदिन प्रवेश कर रहे हैं, यदि हमारे नागरिक शिकायत करते हैं कि घुसपैठिए हमारी माताओं और बहनों पर नजर रख रहे हैं और हमारी जमीन छीन रहे हैं।”

शिकायतकर्ता का आरोप

शिकायतकर्ता गोपाल सामंतो ने बताया कि रायपुर के माना कैंप इलाके में 1971 से कई बांग्लादेशी शरणार्थी रह रहे हैं। महुआ की टिप्पणियों से उनमें डर पैदा हो गया है। उन्होंने कहा, “यह बयान समुदायों के बीच तनाव भड़का सकते हैं और शांति भंग कर सकते हैं।”

सामंतो ने दुख जताते हुए कहा, “महुआ मेरी ही कम्युनिटी से हैं और सांसद हैं, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ऐसी गैर-जिम्मेदार टिप्पणी शर्मनाक है। ऐसे लोगों को संसद में जगह नहीं मिलनी चाहिए।” BJP ने महुआ पर “अप्रिय और आपत्तिजनक” टिप्पणी के लिए निशाना साधा है। छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय ने ममता बनर्जी से कार्रवाई की मांग की और कहा कि यह TMC हाईकमान के समर्थन के बिना संभव नहीं।