राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे जारी!

0
41
Advertisement

RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही पशु परिचर भर्ती के नतीजे जारी करेगा। उम्मीद की जा रही है कि आज, 3 अप्रैल 2025 को इस परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है। बोर्ड के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि रिजल्ट जारी करने की योजना 3 अप्रैल को है।

परीक्षा में शामिल हुए थे 10 लाख से अधिक उम्मीदवार

यह भर्ती परीक्षा 1 से 3 दिसंबर 2024 के बीच राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 17 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 10 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

कट-ऑफ अंक और मेरिट लिस्ट भी होगी जारी

क्या होगा अगला चरण? परिणाम के साथ-साथ, बोर्ड ने मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं। उम्मीदवार इन सूचियों में अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं ताकि यह पता चल सके कि वे अगले चरण के लिए चयनित हुए हैं या नहीं।

नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें

जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकेंगे।

Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP