राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद बने सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष

0
23
Rajya Sabha MP Sarfaraz Ahmed became the chairman of Sunni Waqf Board
Advertisement

Sunni Waqf Board: राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। बुधवार को कडरू हज भवन में हुए चुनाव में राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने अंजुमन के पूर्व अध्यक्ष इबरार अहमद को एक वोट से पराजित किया। इबरार अहमद को चार जबकि सरफराज अहमद को पांच वोट मिले।

अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की। लेकिन, सरफराज अहमद का नाम सामने आने पर कांग्रेस के शकील अंसारी और मो फैजी ने अपना नाम वापस ले लिया।

चुनाव जीतने के बाद कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने हज भवन पहुंचकर सरफराज अहमद को फूल माला पहनाकर बधाई दी।