झारखंड

रामगढ़ में हर घर दस्तक अभियान का उपायुक्त ने किया शुभारंभ

रामगढ़: कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव एवं टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से ट्रांसफॉर्मिंग रूरल

इंडिया फाउंडेशन एवं कलेक्टिव गुड फाउंडेशन द्वारा संचालित हर “घर दस्तक अभियान” का बुधवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ से शुभारंभ किया।

इस अभियान के तहत ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन एवं कलेक्टिव गुड फाउंडेशन द्वारा रामगढ़ जिला में टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से 4 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं।

जिनके माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों को टीका उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं संस्था के द्वारा सरकारी अस्पतालों को 3 एवं निजी अस्पतालों को 17 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने अभियान की सराहना करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अभियान के सफल संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डॉ गीता सिन्हा मानकी, डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल डॉक्टर एसपी सिंह, आईएमए प्रेसिडेंट डॉक्टर एसपी सिंह,

जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर स्वराज, डीपीएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्यामल शांतरा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, सन्नी कुमार एवं रुस्तम सहित अन्य उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker