Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते शुक्रवार को प्रथम वर्ष के छात्र ऋषु कुमार गुप्ता के साथ कथित रैगिंग (Ragging) और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना में कॉलेज के 6 नामजद छात्रों सहित 40 अज्ञात पर FIR दर्ज कर ली है। पीड़ित छात्र का रामगढ़ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस कार्रवाई से कॉलेज के सीनियर छात्रों में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना शुक्रवार देर रात की है, जब सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र ऋषु को अपने कमरे में बुलाया। वहां पहले रैगिंग की गई और फिर बिना किसी कारण के बुरी तरह पीटा गया। मारपीट इतनी गंभीर थी कि ऋषु को चोटें आईं और तुरंत मेडिकल मदद की जरूरत पड़ी।
पीड़ित के बयान पर रजरप्पा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। SP अजय कुमार ने बताया कि जांच शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने कहा, “कॉलेज प्रबंधन को परिसर में रैगिंग रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।”
पुलिस का बयान
रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि नामजद छात्रों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे तुरंत बैठक बुलाएं और छात्रों को ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दें। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।