रिम्स में डॉक्टर, स्टाफ और मरीज सहित 100 लोग कोरोना पॉजिटिव

0
9
Advertisement

रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

इसी क्रम में मंगलवार को भी रिम्स में 100 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें डॉक्टर से लेकर स्टाफ और मरीज शामिल हैं। यह जानकारी रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने दी।

उन्होंने बताया कि रिम्स में 173 सैंपल की टेस्टिंग हुई थी। जिसमें 133 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उनमें से 33 रांची के अलग-अलग इलाकों से हैं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद बिना लक्षणवाले मरीजों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

वहीं जिन लोगों में लक्षण पाये गये हैं उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गयी है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।