झारखंड

एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने जारी किया वारंट, जानिए कारण…

रांची : Ranchi Civil Court ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel) के खिलाफ गुरुवार को वारंट जारी किया है।

झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) की ओर से अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर (Business Partner) कुणाल ग्रूमर के खिलाफ दाखिल चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी मामले में वारंट जारी किया गया है।

सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी DN शुक्ला की अदालत में चल रहीहै। जारी समन पर कोर्ट में नहीं पहुंचने के कारण अभिनेत्री के खिलाफ वारंट (Warrant) जारी किया। अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी।

एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने जारी किया वारंट, जानिए कारण… Ranchi Civil Court issues warrant against actress Ameesha Patel, know the reason…

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में मुलाकात

रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी (Harmu Housing Colony) में साल 2017 में डिजिटल इंडिया (Digital India) संबंधी कार्यक्रम में अमीषा पटेल मुख्य अतिथि एवं अजय सिंह अतिथि के रूप में मंच पर साथ बैठे थे।

उसी दौरान अमीषा से मुलाकात हुई और फिल्म में पैसे लगाने का Offer मिला था। इसके बाद उन्होंने ढाई करोड़ रुपये अमीषा के खाते में डेढ़ महीने में ट्रांसफर (Transfer) किए थे।

एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने जारी किया वारंट, जानिए कारण… Ranchi Civil Court issues warrant against actress Ameesha Patel, know the reason…

 

चेक बाउंस होने के बाद किया केस

आरोप है कि म्यूजिक मेकिंग (Music Making) के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिये, लेकिन राशि लेने के बाद Music Making की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

साथ ही अमीषा पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह (Ajay Singh) से ढाई करोड रुपये ऐंठने का भी आरोप है।

एकरारनामा के अनुसार, जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की।

टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने मुकदमा किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker