करियरझारखंड

ग्रैजुएट पास आउट स्टूडेंट्स के लिए रांची कॉलेज चलाएगा कैंपस ड्राइव, छात्रों को…

रांची : रांची का जाना-माना मारवाड़ी कॉलेज (Marwari College) अपने स्टूडेंट्स (Students) को रोजगार दिलाने के लिए विशेष पहल कर रहा है।

कॉलेज के प्लेसमेंट सेल (Placement Cell) की ओर से ग्रैजुएट पासआउट स्टूडेंट्स (Graduate Passout Students) के लिए 15 मई को दिन में 11 बजे कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।

इसमें योग्य छात्रों का चयन नौकरी के लिए किया जाएगा। जानकारी दी गई है कि कैंपस ड्राइव (Campus Drive) में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी अपने बायोडाटा के साथ भाग ले सकते हैं।

चयन के उपरांत विद्यार्थियों को लखनऊ में एक माह की फ्री ट्रेनिंग (Free Training) दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को आवास, भोजन और कुछ वजीफा भी मिलेगा।

पटना में शिक्षक के रूप में होगी जॉइनिंग

Training के बाद विद्यार्थियों की जॉइनिंग शिक्षक के रूप में पटना में दी जाएगी। उन्हें 2.24 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलेगा।

चुने गए कैंडिडेट्स की ज्वाइनिंग मई के तीसरे सप्ताह में होगी।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए इच्छुक विद्यार्थी अपना बायोडाटा मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल (Placement Cell) में ऑफिस असिस्टेंट रीता सिंह के पास 8 से 13 मई तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker