झारखंड

इस ऑफिस के बाथरूम में संदेहास्पद स्थिति में मिली युवक की डेड बॉडी, जहर के अंश…

Excise Department Office: झारखंड, Ranchi के कांके रोड स्थित उत्पाद विभाग (Excise Department) कार्यालय के बाथरूम में एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में पाई गई हैं। मृतक की पहचान नितेश विश्वकर्मा (Nitesh Vishwakarma) बताई जा रही है। नितेश के पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के शरीर में जहर (Poison) के अंश मिले हैं। मृतक का बिसरा प्रिजर्व (Bisra Preserve) कर जांच के लिए खेलगांव स्थित फॉरेंसिक लैब (Forensic Lab) भेज दिया गया है।

रिपोर्ट आने के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि जहर खाने से ही युवक की मौत हुई है।

हालांकि उत्पाद विभाग ने फांसी लगाकर नितेश द्वारा आत्महत्या किए जाने का दावा भी किया है।

कब हुई घटना

जानकारी के अनुसार 6 जनवरी की सुबह लगभग सात बजे उत्पाद विभाग के दो दरोगा और एक सिपाही ने छापेमारी (Raid) कर डंगरा टोली के पास से नितेश को पकड़कर ऑफिस ले गई थी।

कुछ घंटे बाद ही फांसी लगाकर नितेश ने आत्महत्या (Suicide) का प्रयास किए जाने की बात कहते हुए उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल भेज दिया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

क्या कह रहे है परिजन

पीड़ित परिजनों ने हत्या का जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। गोंदा थाने की Police ने मृतक की बहन पुष्पा देवी के लिखित आवेदन के आधार पर IPC की धारा 302 के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker