राज्यपाल ने न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव के निधन पर जताया शोक

0
4
Governor CP Radhakrishnan expressed grief over the demise of Judge Kailash Prasad Dev.
Advertisement

रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव के निधन (Kailash Prasad Dev Death) पर शोक जताया है।

राज्यपाल ने शुक्रवार को Tweet कर कहा कि न्यायाधीश के असामयिक निधन अत्यन्त दुखद और पीड़ादायक है। उनका निधन न्यायिक जगत में एक अपूरणीय क्षति है।

शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।