झारखंड

रांची संसदीय क्षेत्र से 33 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन, कल अंतिम दिन 16 ने…

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-DC ने बताया कि रांची संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की ओर से दाखिल किए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी (Scrutiny) 7 मई को होगी।

Ranchi Lok Sabha Seat Candidates : रांची (Ranchi) संसदीय क्षेत्र में 25 में को मतदान (Voting) होगा। चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़े के अनुसार नामांकन (Nomination) के अंतिम दिन तक यहां कुल 33 प्रत्याशियों (Candidates) ने नॉमिनेशन किया।

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को 16 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किया।

अंतिम दिन इन्होंने किया नामांकन

इनमें कांग्रेस से यशस्विनी सहाय, निर्दलीय से प्रवीण चन्द्र महतो, जय महाभारत पार्टी से सोमा सिंह, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से रंजना गिरि, निर्दलीय से कोलेश्वर महतो, बहुजन मुक्ति पार्टी से विनोद उरांव, निर्दलीय से संतोष कुमार जायसवाल, झारखंड जनक्रांति मोर्चा से अमरेंद्र कुमार, निर्दलीय से ऐनुल अंसारी, निर्दलीय से संदीप उरांव, भागीदारी पार्टी (पी) से श्याम बिहारी प्रजापति, निर्दलीय से संजय कुमार महतो, समता पार्टी से हेमंती देवी, निर्दलीय प्रेमनाथ बड़ाइक, निर्दलीय से मंजू देवी, स्वराज एकता पार्टी से सुशील कुमार शामिल हैं।

भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ पहले ही कर चुके हैं नामांकन

इन सभी उम्मीदवारों की ओर से जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के समक्ष नामाकंन किया गया।

इससे पहले नामांकन करने वालों में मिंटू पासवान, रामहरि गोप, अरशद अयूब, पंकज कुमार रवि, संजय सेठ, हरिनाथ साहू, अंजनी पांडे, धनंजय भगत, मनोरंजन भट्टाचार्य, मनोज कुमार, बीरेंद्र नाथ मांझी, धर्मेंद्र तिवारी, निपु सिंह, देवेंद्र नाथ महतो, प्रवीण कच्छप, कामेश्वर प्रसाद साव शामिल हैं।

9 मई तक वापस लेना है नाम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-DC ने बताया कि रांची संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की ओर से दाखिल किए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी (Scrutiny) 7 मई को होगी।

उम्मीदवार 09 मई तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

फिर योग्य उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। 25 मई को मतदान होगा और चार जून को पंडरा बाजार समिति प्रांगण में काउंटिंग होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker