Ranchi Municipal Corporation Becomes Strict on legal Occupation: रांची नगर निगम अब सरकारी और निगम की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को लेकर पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है.
इसी कड़ी में शनिवार को नगर निगम (Municipal council) के प्रशासक सुशांत गौरव ने अधिकारियों की एक टीम के साथ वार्ड संख्या-06 के बांधगाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने मौके पर स्थिति को देखा और जरूरी निर्देश दिए. नगर निगम का साफ कहना है कि शहर की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करना उनकी प्राथमिकता है.
बांधगाड़ी इलाके में मिली अवैध निर्माण सामग्री
निरीक्षण के समय प्रशासक ने सामुदायिक भवन के आसपास सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रखी गई निर्माण सामग्री देखी. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए.
मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अवैध रूप से रखी गई सामग्री को जब्त किया जाए. इसके साथ ही जमीन की पूरी मापी और सीमांकन कराने को कहा गया, ताकि भविष्य में किसी तरह की गड़बड़ी या विवाद न हो.
अवैध ढांचे हटाने के निर्देश
प्रशासक सुशांत गौरव ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि सरकारी जमीन पर बनी अवैध बाउंड्री और अन्य ढांचों को जल्द से जल्द हटाया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आसपास के इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाया जाए.
इस अभियान (Campaign) के तहत बिना अनुमति बने भवनों और अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स पर भी कार्रवाई की जाएगी.
शहर भर में चलेगा अभियान
निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने दो टूक शब्दों में कहा कि नगर निगम की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे शहर में निगम की जमीन पर हुए अतिक्रमण की गंभीर जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
इस निरीक्षण में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक समेत नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. नगर निगम की इस सख्ती से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है.




