Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू में एक दिल दहला देने वाली घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। एक नेत्रहीन नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता और दो सगे भाइयों पर तीन साल तक दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
हैरान करने वाली बात यह है कि इस घृणित कृत्य में लड़की की मां भी शामिल थी, जिसने न केवल चुप्पी साधी, बल्कि पीड़िता का दो बार गर्भपात भी कराया ताकि अपराध छिपाया जा सके। बरियातू पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता, मां, और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा भाई, जो दूसरे राज्य में रहता है, फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
बरियातू में नाबालिग नेत्रहीन लड़की के साथ पिता और भाइयों की हैवानियत
मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी आपबीती पड़ोस के एक व्यक्ति को बताई। उस व्यक्ति ने सोमवार शाम को पीड़िता को बरियातू थाने पहुंचाया और थाना प्रभारी मनोज कुमार को घटना की जानकारी दी। महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता का बयान दर्ज किया, और रांची के रिम्स अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
जांच में पीड़िता के आरोपों की पुष्टि हुई, जिसमें यह भी सामने आया कि उसका दो बार गर्भपात कराया गया था। पीड़िता ने बताया कि वह अब 18 साल की है, लेकिन तीन साल पहले, जब वह नाबालिग थी, तब से उसके पिता और भाइयों ने उसका यौन शोषण शुरू किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी, और मां को सबकुछ पता होने के बावजूद उसने कोई मदद नहीं की।
मां ने कराया दो बार गर्भपात, एक आरोपी भाई फरार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आर्थिक तंगी और डर की वजह से वह पहले अपनी आपबीती किसी से साझा नहीं कर पाई। कई बार वह थाने जाने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाई। बरियातू थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) और POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।
तीनों गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, और फरार भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।